Supreme Court ने जिस Electoral Bonds पर दिया था फैसला, Law का किसने उड़ाया था मजाक | वनइंडिया हिंदी

2024-04-11 3,399

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से चुनावी चंदे (Electoral Bonds) पर फैसला आने के बाद से नित नए खुलासे हो रहे हैं. चुनावी बॉन्ड्स को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है. जिसने सबको चौंका दिया है. इस खुलासे में 20 कंपनियां हैं और 103 करोड़ रुपये है. जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड्स खरीदे हैं. इन 20 कंपनियों ने दबाव में या फिर चाहे जैसे भी, कानून (Law) की जमकर धज्जियां उड़ाई है. जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर 103 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड्स खरीदे. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये क्यों कहा जा रहा है कि इन 20 कंपनियों ने चुनावी बॉन्ड्स क्यों खरीदे. साथ ही ये क्यों कहा जा रहा है कि इन कंपनियों ने कानून का मजाक जमकर क्यों उड़ाया है. क्योंकि इसे तो कोई भी कंपनी खरीद सकती थी और पार्टियों को चुनावी (Political Parties) चंदे दे सकती थी.


electoral bonds,supreme court on electoral bonds,electoral bonds india,electoral bonds supreme court,electoral bonds scheme,electoral bonds in india,supreme court verdict on electoral bonds row,sc on electoral bonds,supreme court electoral bonds,supreme court on electoral bond,electoral bonds upsc,electoral bonds explained,electoral bonds case,electoral bonds in supreme court,electoral bonds news,electoral bond scheme,Oneindia Hindi News


#ElectoralBonds #DYChandrachud #SBI #StateBankofIndia #CJIDYChandrachud #CJI #StateBankofIndia #lawnewsinhindi #lawnews #
~HT.178~PR.87~ED.104~GR.124~